शिक्षकों के तबादलों में खेल, चहेतों के सुगम में तबादले

शिक्षा विभाग में हुए शिक्षकों के तबादलों में जमकर खेल हुआ है। पर्वतीय जनपदों में 70 फीसदी शिक्षकों के पद भरे बगैर ही विभाग ने चार जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में चहेते शिक्षकों के तबादले कर दिए। वहीं 40 से 55 फीसदी दिव्यांग शिक्षिकाओं की विभाग ने सुध नहीं ली। हैरानी की बात यह है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति में भी इनके तबादलों का प्रस्ताव नहीं भेजा गया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने शिक्षकों के तबादले किए हैं। शिक्षकों के तबादलों को लेकर हाईकोर्ट का जो आदेश है विभाग में उसका पालन किया जाएगा।